Uttarakhand City news com
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के साथ-साथ जनपद चंपावत में नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024- 25 के चुनाव संपादित किए जाने हैं। इस संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, स्थानीय निकाय नवनीत पांडे द्वारा समस्त जिला स्तरीय
अधिकारियों, कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 की समाप्ति तक पूर्व स्वीकृत सभी अवकाश निरस्त माने जाएंगे। तथा सभी अधिकारी कर्मचारी प्रत्येक दिवस (अवकाश सहित) अपने-अपने मुख्यालय में बने रहेंगे यदि किसी परिस्थिति में अवकाश या मुख्यालय छोड़ा जाना आवश्यक होगा तो, इसकी पूर्व अनुमति जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी से ली जानी अनिवार्य होगी।