उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) बोलेरो के साथ बोलेरो चोर गिरफ्तार ।।

हरिद्वार पुलिस ने चोरी हुई महिन्द्रा बुलेरो को किया बरामद

01आरोपी आया हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में

दिनांक 12.11.25 को वादी श्री ओमप्रकाश पुत्र बलवीर निवासी राज विहार कालोनी-624/2.M. जगजीत पुर थाना कनखल हरिद्वार ने कोतवाली नगर पर आकर एक तहरीर दी कि वाहन महिन्द्रा बुलेरो रजि0 सं0- UK08CB-9495 अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले गये।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) राज्य में एमबीबीएस की 1325 सीटें, हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने का लक्ष्य, सीएम धामी की घोषणा।।

जिसके सम्बन्ध में कोतवाली-नगर पर मु0अ0स0 756/2025 बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया।

प्रकरण की संवेदनशीलता देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के दिशा निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के कुशल नेत्तृव में अभियोग के अनावरण एवं चोरी हुआ वाहन की बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)कुत्ते ने मुंह दिया नोच. डॉक्टरों ने दिया फिर नया लुक,मिली नई जिंदगी।।

गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आपपास व सम्भावित स्थानो पर लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो को खंगाला गया व मुखबिर तन्त्र को अलर्ट किया गया।

अच्छी किस्म कि सुरागरसी -पतारसी के चलते गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 01 आरोपी को चोरी हुयी महिन्द्रा बुलेरो के साथ पकडा गया। अभियोग में धारा- 317(2) BNS की बढोत्तरी की गयी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) मानव तस्करी में शामिल एजेंट गिरफ्तार. उधमसिंह नगर से भेज रहे थे विदेश ।।

नाम व पता आरोपी-
प्रदीप कुमार पुत्र सुरेशचन्द्र निवासी ग्राम परोखर थाना सौरिख पोस्ट किशाई जगदीशपुर जिला कन्नौज उ0प्र0।

पुलिस टीम-
1-श्री रितेश शाह –प्रभारी निरीक्षक
2-उ0नि0श्री आशीष नेगी
3- उ0नि0 प्रदीप कुमार
4 -कां0 आनन्द तोमर
5–का0 नापु निर्मण रांगण
6-का0नापु अर्जुन सिंह

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top