Uttarakhand City news उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं शनिवार को देर शाम हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा शवो को कब्जे में लेकर शव विच्छेदन गृह भेज दिया है।
घटना रुद्रप्रयाग जनपद के भीरी के की बताई जाती है जहां पर एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त,हो गया इस
दुर्घटना में दो की मृत्यु, चार घायल हुए हैं ।
शनिवार 08 नवम्बर, 2025 को सांय लगभग 06ः30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम, रुद्रप्रयाग को दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि भीरी के पास एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में गिर गया। वाहन में कुल 06 लोग सवार थे। सूचना प्राप्त होते ही जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, रुद्रप्रयाग द्वारा तत्काल 108 एम्बुलेंस एवं पुलिस टीम को मौके के लिए रवाना किया गया।
मौके पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह विष्ट सहित पुलिस व स्थानीय प्रशासन की टीम ने राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया। सभी घायलों को तुरंत उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाहन मक्कू से रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा था। हादसे में दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई है जबकि चार व्यक्ति घायल हुए हैं, जिनमें से दो को अगस्त्यमुनि में प्राथमिक उपचार के उपरांत छुट्टी दे दी गई है, वहीं अन्य दो घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में जारी है।
मृतक व्यक्तियों का विवरण –
- विकास पुत्र श्री राम, निवासी बिजनौर (उ.प्र.) – वाहन चालक
- शिशपाल पुत्र श्री फूल सिंह, उम्र 45 वर्ष, निवासी बिजनौर (उ.प्र.)
घायल व्यक्तियों का विवरण –
- टिप्पू पुत्र श्री जगराम सिंह, उम्र 42 वर्ष, निवासी बिजनौर (उ.प्र.)
- सुनील पुत्र श्री रामकुमार, उम्र 32 वर्ष, निवासी बिजनौर (उ.प्र.)
- जौनी कुमार पुत्र श्री ऋषिपाल सिंह, उम्र 28 वर्ष, निवासी बिजनौर (उ.प्र.)
- सुनील कुमार पुत्र श्री लीलापथ सिंह, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम जवलपुर
जिला प्रशासन द्वारा दुर्घटना की जानकारी प्राप्त होते ही आपदा नियंत्रण कक्ष, स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग के बीच समन्वय स्थापित कर त्वरित राहत कार्य सुनिश्चित किया गया।
जिलाधिकारी प्रतीक जैन द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि घायलों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए एवं मृतकों के परिजनों को शीघ्र आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाए।




