लुधियाना: शांत पंजाब में अशांति फैलाने के लिए आज एक ब्लास्ट हुआ है पंजाब के लुधियाना में गुरुवार को जिला अदालत परिसर में विस्फोट हुआ. पुलिस ने बताया कि अदालत परिसर की तीसरी मंजिल पर विस्फोट उस समय हुआ, जब जिला अदालत की कार्यवाही चल रही थी.
जानकारी के मुताबिक, इस धमाके में दो लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक महिला भी शामिल है. वहीं, कई लोगों के ज़ख्मी होने की भी खबर आ रही है।
जानकारी के मुताबिक, लुधियाना के जिला कोर्ट की तीसरी मंजिल पर 9 नंबर कोर्ट के पास मौजूद एक वॉशरूम में बम धमाका हुआ है, जिसमें दो लोगों के मौत की तसदीक हुई. बताया जा रहा है कि धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरी बिल्डिंग ही हिल गई. वहां मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.
मीडिया में आ रही इस घटना के होने के बाद पंजाब के सीएम लुधियाना के लिए रवाना हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि, ‘मैं लुधियाना जा रहा हूं. विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कुछ राष्ट्रविरोधी तत्व ऐसी हरकत कर रहे हैं. सरकार अलर्ट पर है. दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना की जगह पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है. इस धमाके की वजह से ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं.