उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)जम्मूतवी काठगोदाम गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेन कि आई बड़ी अपडेट.अब होगी इस तरह से संचालित।।

Haldwani-: पूर्वोत्तर रेलवे की महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेन जम्मू तवी काठगोदाम एक्सप्रेस तथा काठगोदाम कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन अब एलएचबी रैक से संचालित होगी पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि रेलवे द्वारा यात्री सुविधाओं में वृद्धि करते हुए 12208 जम्मू तवी काठगोदाम 30 जून से तथा 12207 काठगोदाम जम्मू तवी गरीब रथ एक्सप्रेस के साथ-साथ 12210 काठगोदाम कानपुर सेंट्रल 1 जुलाई तथा 12209 कानपुर सेंट्रल गरीब रथ एक्सप्रेस 2 जुलाई से परंपरागत आईसीएफ की जगह अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एलएचबी रैक से संचालित की जाएगी जिससे यात्रियों का सफर सुगम और आरामदायक होगा।
श्री राजेंद्र सिंह ने बताया कि एलएचबी जर्मन तकनीक है। यह अधिकतर तेज गति वाली ट्रेनों में इस्तेमाल किया जाता है। जिससे ट्रेन और भी स्पीड से पटरी पर दौड़ सकेगी। इसके साथ ही ज्यादा स्पेस होने से यात्री आराम से सीट पर बैठ व लेट सकते हैं। दुर्घटना होने की संभावना कम रहती है। क्योंकि ये कोच पटरी से आसानी से नहीं उतरते है।

Ad
To Top