उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से 227 रिक्त पदों की आई बड़ी अपडेट।।

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग,

हरिद्वार-249404

Website: psc.uk.gov.in

संख्या 313/23/E-1/DR/(ICC/ASO)/2022-23

दिनांक 20 जनवरी, 2025

विज्ञप्ति / शुद्धिपत्र

अन्वेषक कम संगणक एवं सहायक सांख्यिकीय अधिकारी परीक्षा-2023

एतद्वारा सूचित किया जाता है कि अन्वेषक कम संगणक / सहायक सांख्यिकीय अधिकारी परीक्षा-2023 के अन्तर्गत विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत अन्वेषक कम संगणक एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी के रिक्त 227 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञापन संख्या-A-1/E-1/DR(ICC/ASO)/2023-24 दिनांक 07 फरवरी, 2024 प्रकाशित किया गया था। उक्त पदों पर चयन के संबंध में विज्ञापन के बिन्दु संख्या-14 के उपबिन्दु 33 में “अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर संचालन के आधारभूत ज्ञान की परीक्षा एवं जिन विभागों / पदों हेतु संगत सेवानियमावली में टंकण परीक्षा का प्रावधान है में अर्ह एवं लिखित (मुख्य) परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किये जाने का उल्लेख है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट (उत्तराखंड) आज राज्य में बारिश और हिमपात, यहां रहेगा कोहरा।।
  1. इस सबंध में अन्वेषक कम संगणक (उच्च शिक्षा विभाग) की सेवा नियमावली उत्तराखण्ड (उच्च शिक्षा विभाग) समूह ग सेवा नियमावली-2011 के भाग-5 नियम-15 (9) एवं 15 (12) में उल्लिखित प्राविधान के क्रम में उक्त पद पर निम्नानुसार चयन किया जायेगा :-

(i) विज्ञापन के बिन्दु संख्या-14 के उपबिन्दु-33 के संबंध में अन्वेषक कम संगणक (उच्च शिक्षा विभाग) की संगत सेवानियमावली ‘उत्तराखण्ड (उच्च शिक्षा विभाग) समूह ग सेवा नियमावली, 2011 के भाग-5, नियम 15 (12) के अनुक्रम में अन्वेषक कम संगणक (उच्च शिक्षा विभाग) पद पर चयन हेतु अभ्यर्थी द्वारा लिखित परीक्षा एवं हिन्दी कम्प्यूटर टंकण परीक्षा में प्राप्त कुल अंको के आधार पर योग्यता सूची बनायी जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (नैनीताल) चुनाव डिपुटी में लगी निजी स्कूलों की बसें कल रहेगी स्कूलों में छुट्टी, आदेश।।

(ii) अन्वेषक कम संगणक (उच्च शिक्षा विभाग) की सेवा नियमावली उत्तराखण्ड (उच्च शिक्षा विभाग) समूह ग सेवा नियमावली-2011 के भाग-5 नियम-15 (9) के क्रम में अन्वेषक कम संगणक लिखित (वस्तुनिष्ठ प्रकार) परीक्षा-2023 में अन्वेषक कम संगणक (उच्च शिक्षा विभाग) पद के सापेक्ष न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर पर हिन्दी टंकण परीक्षा हेतु बुलाया जाय। इस हेतु 01 पद के सापेक्ष 06 अभ्यर्थियों को बुलाया जाय। उक्त पद हेतु हिन्दी टंकण परीक्षा 50 अंक की होगी। प्रत्येक त्रुटि के लिए 1/4 अंक की कटौती होगी।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) लालकुआं बेंगलुरु सिटी एक्सप्रेस ट्रेन दूसरे दिन भी फुल,यात्रियों को नहीं मिली सीटें, अगले फेरे में भी स्लीपर में बेटिंग।।

(iii) हिन्दी टंकण परीक्षा के संबंध में अंकों का विवरण एवं प्रावधान निम्नवत् होगाः-

हिन्दी टंकण के परीक्षण हेतु 10 मिनट की अवधि में टंकण करने हेतु एक प्रश्न पत्र दिया जायेगा। हिन्दी टंकण में कम्प्यूटर पर 4000 की डिप्रेशन (4000 Key Depression Per Hour) प्रति घंटा की गति होना आवश्यक है। (अर्थात 10 मिनट की

Ad
To Top
-->