उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) रेलवे से बड़ी अपडेट. हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी परिवर्तित मार्ग से ।।

Ad

Uttarakhand city news

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुये क्षमता विस्तार हेतु अनेक प्रभावी कदम उठाये गये हैं। अभी तक कुसुम्ही से देवरिया सदर एवं डोमिनगढ़-बस्ती-गोविन्दनगर रेल खण्डों पर ऑटोमेटिक सिगनलिंग पर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में छपरा से बाराबंकी के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग सिस्टम लगाने का कार्य चल रहा है। इसको आगे बढ़ाते हुये गोरखपुर-गोण्डा रेल खण्ड पर स्थित गोविन्दनगर-टिनिच-गौर-बभनान (24.64 किमी.) के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग के कमीशन हेतु नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण 18 अगस्त,2025 को ब्लाक दिये जाने के फलस्वरूप गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, पुनर्निर्धारण एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा तथा कुछ गाड़ियों का बभनान/गौर/गोविन्दनगर/टिनिच स्टेशनों पर अस्थाई रूप से ठहराव नही दिया जायेगा।
जिसको लेकर रेलवे ने बड़ी अपडेट जारी की है रेलवे के अनुसार

  • काठगोदाम से 18 अगस्त,2025 को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग से चलेगी
यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) बारिश से राहत नहीं,आज भी ऑरेंज अलर्ट,

काठगोदाम से 17 अगस्त,2025 को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नही दिया जायेगा।

To Top