वन महकमे में जल्द डिप्टी रेंजरों को प्रभारी रेंजर के रूप में मिलेगी जिम्मेदारी, शासन ने जारी किया आदेश ll
उत्तराखंड वन विभाग में रेंजर्स की कमी एक बड़ी समस्या बनी हुई है. विभाग के लिए राहत की बात यह है कि अब शासन ने एक ऐसा आदेश कर दिया है, जिससे महकमे में इस कमी को दूर किया जा सकेगा. दरअसल उत्तराखंड शासन ने डिप्टी रेंजर को सीनियरिटी के आधार पर प्रभारी रेंजर बनाने की अनुमति दे दी है. जिसके बाद राज्य की खाली चल रही करीब 85 रेंज में से 51 रेंज में प्रभारी रेंजर तैनात हो सकेंगे.
उत्तराखंड वन विभाग में ऐसी 85 नॉन टेरिटोरियल रेंज हैं. जिसमें लंबे समय से रेंज अफसर ही मौजूद नहीं हैं. विभाग में रेंजर्स की भारी कमी के कारण इन पदों को भरपाना मुश्किल हो रहा है. खास बात यह है कि राज्य में नॉन टेरिटोरियल रेंज की कुल संख्या 100 है. इस तरह देखा जाए तो अधिकतर रेंज बिना रेंजर के चल रही है. इन्हीं स्थितियों को देखते हुए लगातार डिप्टी रेंजर्स को प्रभारी रेंजर के रूप में तैनाती दिए जाने की मांग भी होती रही है. जल्द राज्य में करीब 85 रेंज में से 51 रेंज में प्रभारी रेंजर तैनात हो सकेंगेll