Uttarakhand city news.com मानसून के बाद सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में भूस्खलन की बड़ी घटना हुई है शनिवार को पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तवाघाट नेशनल हाइवे पर
ऐलागाड़ के पास भारी भूस्खलन हुआ है । भूस्खलन की लाइव वीडियो में देखा जा सकता है यहां किस तरह पूरी
जिलाधिकारी पिथौरागढ़
पहाड़ी भरभराकर सड़क पर आ गिरी। गनीमत यह रही कि जिस वक्त भूस्खलन हुआ इस दौरान कोई वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था ।पहाड़ी दरकने से नेशनल हाइवे को काफी नुकसान हुआ है और सड़क पर यातायात पूरी तरह से बंद हो गया । जिसके बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लगी है। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गिरि गोस्वामी ने बताया कि घटना में किसी भी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है, जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील प्रशासन के साथ ही बीआरओ की टीमें लगातार सड़क खोलने के काम में लगी है जल्दी ही सड़क पर यातायात सुचारु कर लिया जाएगा।

