उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) राज्य स्थापना की रजत जयंती पर वृहद रोजगार मेला — गांवों के युवाओं को मिलेगा सुनहरा ।।


राज्य स्थापना की रजत जयंती पर वृहद रोजगार मेला — गांवों के युवाओं को मिलेगा सुनहरा मौका! Uttarakhand city news

रूद्रपुर (ऊधमसिंह नगर):
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती) के उपलक्ष्य में कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर लाया जा रहा है। विभाग की ओर से दिनांक 11 नवम्बर 2025 को जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर, रूद्रपुर में एक एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला-2025 आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(अल्मोड़ा) गोवा नाइट क्लब आग हादसा. जारी हुए हेल्प लाइन नंबर ।।

यह रोजगार मेला विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है। आयोजन में मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग, हॉस्पिटेलिटी, सर्विस, फार्मा, हेल्थकेयर आदि क्षेत्रों की 25 से अधिक नामी कंपनियां शामिल होंगी, जो 1500 से अधिक पदों के लिए युवाओं का चयन करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) तीन घंटे यहां ऐसा रहेगा मौसम।।

गांवों से आने वाले 8वीं, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई या डिप्लोमा धारक युवक-युवतियां इस मेले में प्रतिभाग कर सकेंगे। इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों की छायाप्रतियां, बायोडाटा और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ निर्धारित तिथि पर जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर, रूद्रपुर में उपस्थित होना होगा।

जिला सेवायोजन अधिकारी श्री राजेश दुर्गापाल ने बताया कि प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा। सभी प्रतिभागियों से अनुरोध किया गया है कि वे पूर्व में National Career Service Portal (www.ncs.gov.in) पर अपना पंजीकरण अवश्य कर लें।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) बदलेगा मौसम का मिजाज, बढ़ेगी ठड,यहां होगी बरसात।।

मेले से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी फोन नं. 05944-250691 पर संपर्क कर सकते हैं।


Ad Ad
To Top