उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी) एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई — हल्द्वानी से 2.20 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार,


STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई — हल्द्वानी से 2.20 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, कीमत करीब 12 लाख रुपये

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान” के तहत नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एसटीएफ उत्तराखंड को बड़ी सफलता मिली है।
स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) कुमाऊं यूनिट ने कोतवाली हल्द्वानी पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को 2 किलो 20 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 12 लाख रुपये आंकी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)नदियां खुली नहीं.अवैध खनन चालू. पुलिस की कार्रवाई, ट्रैक्टर सीज ।।

पुराना तस्कर निकला आरोपी — जमानत पर छूटकर फिर शुरू की थी तस्करी

STF के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर के निर्देशन और सीओ परवेज अली की देखरेख में, प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरूप के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
टीम ने डिग्री कॉलेज हल्द्वानी के पास से आरोपी नारायण सिंह परगई (58 वर्ष) पुत्र हरकिशन परगई, निवासी ग्राम कुकना, तहसील ओखलकांडा, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल (हाल निवासी जय दुर्गा कॉलोनी, हल्द्वानी) को पकड़ा।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह चरस चंपावत के नौलिया गांव से खरीदकर मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दाम पर बेचने लाया था। आरोपी इससे पहले भी चरस तस्करी के मामले में जेल जा चुका है, और जमानत पर छूटने के बाद फिर से नशे के कारोबार में शामिल हो गया था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून)फर्जी नंबर प्लेट से संचालित हरियाणा की बाइक बरामद ।।

STF कर रही नेटवर्क की जांच

पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई अन्य तस्करों के नाम भी उजागर किए हैं, जिनकी जानकारी के आधार पर STF आगे की कार्रवाई करेगी। टीम आरोपी के अपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।


बरामदगी का विवरण

  • अवैध चरस – 2 किलो 20 ग्राम

STF ने की जनता से अपील

एसएसपी STF श्री नवनीत भुल्लर ने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें और किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। उन्होंने कहा कि ड्रग्स से जुड़ी किसी भी सूचना को तुरंत STF या नजदीकी पुलिस थाने को दें।
STF हेल्पलाइन नंबर – 0135-2656202, 9412029536

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज(देहरादून) इसने किया था दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

STF एंटी नार्कोटिक्स टीम

  1. निरीक्षक पावन स्वरुप
  2. उपनिरीक्षक विपिन चंद्र जोशी
  3. उपनिरीक्षक विनोद चंद्र जोशी
  4. एएसआई जगवीर शरण
  5. हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह
  6. आरक्षी वीरेंद्र चौहान
  7. आरक्षी इसरार अहमद

कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम

  1. व0उ0नि0 रोहताश सागर
  2. अ0उ0नि0 अशोक कुमार
  3. आरक्षी रणबीर सिंह

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top