भ्रष्टाचार पर विजिलेंस ने फिर एक बार बड़ी कार्रवाई की है सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान (बांट तथा माप), उप सम्भाग ऊधमसिंहनगर, श्रीमती शांति भण्डारी को 10,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।”
शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर हल्द्वानी में आकर लिखित शिकायत की गयी कि उसका हर प्रकार के वजन तौलने वाले काटे बांट बेचने व उनको ठीक करने का कार्य हैं। जिसके लिए विधिक माप विज्ञान बाट माप विभाग (खाद्य आपूर्ति विभाग) से इस कार्य को करने के लिए लाइसेंस बनाने हेतु ऑनलाइन आवेदन किया गया था। जिस पर बाट माप विभाग की अधिकारी शांति भंडारी जो वरिष्ठ निरीक्षक किच्छा, सहायक नियंत्रक उधमसिंह किच्छा ऑफिस में दो पदो पर कार्यरत है, के द्वारा फाइल को आगे बढ़ाने व लाइसेंस बनाने के लिए 70,000 / हजार की रिश्वत मांगी गई थी, 50,000 / हजार देने पर उनके द्वारा लाइसेंस तो बना दिया मगर पिछले चार पांच महीनो से शांति भंडारी द्वारा बाकी की रकम न देने पर लाइसेंस निरस्त करने की धमकी देकर रिश्वत की मांग की जा रही है।
उक्त शिकायत जाँच से प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर सतर्कता सैक्टर हल्द्वानी ट्रैप टीम का गठन किया गया, टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए श्रीमती शांति भण्डारी, सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान (बांट तथा माप), जिनके पास प्रभारी वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विभाग किच्छा जनपद ऊधमसिंहनगर का भी प्रभार है, को आज दिनांक 09-12-2024 को उनके शिवपुरम् कालोनी, निकट चीनी मिल, हल्द्वानी रोड किच्छा स्थित कार्यालय से शिकायतकर्ता से 10000/- (दस हजार) की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है।
निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मुरूगेसन, महोदय द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।
यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी, अपने पदीय कार्य के सम्पादन में किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है तथा उसके द्वारा आय से अधिक अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी हो, तो इस सम्बन्ध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर- 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नम्बर 9456592300 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में निर्भीक होकर सूचना दें।