उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, अंतर्राज्यीय हीरोइन तस्कर गिरफ्तार नशे की बड़ी खेप बरामद ।।

एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: बनबसा से 800 ग्राम हेरोइन के साथ तीन अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) उत्तराखंड ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए जनपद चम्पावत के बनबसा क्षेत्र से करीब 800 ग्राम हेरोइन के साथ तीन अन्तर्राज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद हेरोइन की अनुमानित अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 2 करोड़ 40 लाख रुपये बताई जा रही है। यह वर्ष 2025 में उत्तराखंड की अब तक की सबसे बड़ी हेरोइन बरामदगी मानी जा रही है।

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड श्री दीपम सेठ के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ श्री आर.बी. चमोला के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने एसटीएफ कुमायूं यूनिट, SOG चम्पावत एवं थाना बनबसा पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाकर तस्करों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश में संचालित किया जायेगा ‘‘जन जन की सरकार-जन जन के द्वार’’ अभियान

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता—

  1. सुरजदीप सिंह पुत्र जस्वंत सिंह, निवासी मझरा पूर्व, थाना परवाहा, जनपद लखीमपुर खीरी (उ.प्र.), उम्र 19 वर्ष।
  2. करनेल सिंह पुत्र कक्का सिंह, निवासी दरलाजपुर, थाना सिंघाही, जनपद लखीमपुर खीरी (उ.प्र.), उम्र 35 वर्ष।
  3. गुरमीत सिंह पुत्र इंदर सिंह, निवासी बेलराजपुर, थाना सिंघाही, जनपद लखीमपुर खीरी (उ.प्र.), उम्र 48 वर्ष।
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (नैनीताल) नव वर्ष और क्रिसमस को लेकर नैनीताल पुलिस की तैयारी शुरू ।।

पूछताछ में सामने आया है कि अभियुक्तगण अन्तर्राज्यीय तस्कर हैं, जो उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड के रास्ते नेपाल एवं उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में हेरोइन की सप्लाई करते थे। तीनों आरोपी बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल से मादक पदार्थ लेकर जा रहे थे, जिसे नेपाल में खपाने की योजना थी। इस नेटवर्क में शामिल अन्य तस्करों की तलाश में एसटीएफ द्वारा आगे की जांच जारी है।

बरामदगी—
– करीब 800 ग्राम हेरोइन
– बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा का परीक्षा कार्यक्रम किया जारी।।

कार्रवाई में शामिल एसटीएफ टीम—
निरीक्षक विकास चौधरी, उपनिरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, उपनिरीक्षक के.जी. मठपाल, हेड कांस्टेबल महेन्द्र गिरी, हेड कांस्टेबल किशोर कुमार, हेड कांस्टेबल रविन्द्र बिष्ट, टेक्निकल सहायक किशन शर्मा।

SOG चम्पावत टीम—
उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट (प्रभारी), हेड कांस्टेबल तपेंद्र जोशी, हेड कांस्टेबल गणेश बिष्ट, कांस्टेबल नासिर, कांस्टेबल सुरज।

थाना बनबसा पुलिस टीम—
उपनिरीक्षक देवेंद्र बिष्ट, हेड कांस्टेबल पूरन आर्या।

एसटीएफ की इस बड़ी कार्रवाई से उत्तराखंड–उत्तर प्रदेश–नेपाल ड्रग्स नेक्सस पर करारा प्रहार हुआ है और राज्य में नशा मुक्त देवभूमि अभियान को नई मजबूती मिली है।

Ad Ad
To Top