उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी)शेर नाले पर पुल.कल होगा भूमि पूजन. सांसद रखेंगे आधारशिला ।।

Uttarakhand city news Haldwani पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट रविवार 27 अक्टूबर को सुखी नदी (शेरनाला) में बनने वाले पुल के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) होमवर्क पूरा न करने पर बच्चे जंगल में ड्रेस स्कूल बैग फेंक कर हुए फरार, चार बच्चों को पुलिस ने किया बरामद।।

श्री भट्ट ने बताया कि हल्द्वानी काठगोदाम चोरगलिया सितारगंज राज्य मार्ग संख्या 41 में सुखी नदी (शेरनाले) पर 120 मीटर लंबे पुल जिसकी लागत 913.008 लख रुपए है। इसके लिए लंबे समय से क्षेत्र की ओर से मांग आ रही थी कि मानसून सीजन में क्षेत्र में लगातार घटनाएं होती हैं इस वजह से यहां पुल बनना बेहद आवश्यक है। जिसको देखते हुए सरकार द्वारा पुल निर्माण की सभी प्रक्रिया को पूर्ण कर रविवार को विधिवत पुल निर्माण का भूमि पूजन किया जाएगा। सांसद श्री भट्ट रविवार दोपहर इस पुल का भूमि पूजन करेंगे।

Ad
To Top