उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) बिहार चुनाव से पहले रेलवे सुरक्षा बल की बड़ी कार्रवाई, 25 लाख की नगदी बरामद

uttarakhand city news


बिहार चुनाव से पहले रेलवे सुरक्षा बल की बड़ी कार्रवाई, 25 लाख नगदी बरामद

बलिया, 29 अगस्त। रेलवे सुरक्षा बल (RPF), जीआरपी व सीआईबी वाराणसी की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन सतर्क के तहत शुक्रवार सुबह रेलवे स्टेशन सुरेमनपुर पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक से 25 लाख रुपये नगद बरामद किए। इतनी बड़ी रकम मिलने से रेलवे सुरक्षा बल और आयकर विभाग में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी ख़बर(उत्तराखंड)इन दो जनपदों में रहेगा स्थानीय अवकाश,डीएम ने आदेश किए जारी।।

बरामदगी की यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षाhttps://uttarakhandcitynews.com/this-train-in-uttarakhand-floods-in-jammu/ बल बी.के. सिंह के नेतृत्व में हुई। गौरतलब है कि बी.के. सिंह पूर्व में लालकुआं जंक्शन पर भी प्रभारी निरीक्षक रह चुके हैं।

जानकारी के अनुसार सुबह करीब 7 बजे संयुक्त चेकिंग के दौरान बलिया निवासी अक्षय कुमार सोनी से यह रकम मिली। पूछताछ में वह पैसों का कोई हिसाब नहीं दे सका। मौके पर आयकर विभाग वाराणसी की टीम बुलाई गई। जांच के बाद आयकर अधिनियम की धारा 131(1A) के अंतर्गत नोटिस जारी किया गया तथा रकम को जप्त कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) देसी शराब की कैंटीन में वसीम ने करी थी फायरिंग, गिरफ्तार ।

बरामदगी में शामिल संयुक्त टीम के सदस्य :

  • कान्स. अखिलेश कुमार सिंह (रेसुब पोस्ट बलिया)
  • कान्स. वीरेंद्र कुमार (रेसुब पोस्ट बलिया)
  • हेका. अरुण कुमार यादव (जीआरपी बलिया)
  • कान्स. अनुप कुमार (जीआरपी बलिया)
  • सउनि. गुलाब वारिश सिद्दीकी (रेसुब अआशा/वाराणसी)
  • हेका. विनय स्वरूप निषाद (रेसुब अआशा/वाराणसी)
  • सीआईबी वाराणसी टीम के सदस्य
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)सुबह तड़के चेकिंग के दौरान थार चालक ने तीन पुलिस कर्मियों को मारी टक्कर, हायर सेंटर रेफर।।

बरामद रकम को रेलवे सुरक्षा बल ने सुरक्षित रखकर आयकर विभाग को सुपुर्द कर दिया है। माना जा रहा है कि बिहार चुनाव से पहले इतनी बड़ी नकदी बरामद होना जांच एजेंसियों के लिए अहम सुराग साबित हो सकता है।


Ad Ad Ad Ad Ad
To Top