कर्नाटक की धिनिधि देशिंगु ने महिला 400 मीटर फ्रीस्टाइल में बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड
38वें राष्ट्रीय खेल में कर्नाटक की धिनिधि देशिंगु ने महिला 400 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया। उन्होंने 4:24.60 मिनट का समय लेकर दिल्ली की भव्या सचदेवा के 4:27.93 मिनट के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
अपनी शानदार उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए धिनिधि ने कहा, “मैंने 7 साल की उम्र में दोस्त बनाने के लिए तैराकी शुरू की थी। मेरे माता-पिता मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। मेरे कोच और साथियों ने हमेशा मुझे प्रेरित किया है। नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाना मेरे लिए गर्व की बात है और मैं भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद करती हूं।”
उन्होंने उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल की उत्कृष्ट सुविधाओं की भी सराहना की। धिनिधि की इस सफलता से कर्नाटक के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है, और उनके कोच व परिवार ने उनकी इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया है।