उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)यहां हुई गुब्बारा क्लीनिक की शुरुआत ।।

बाल मधुमेह रोगियों के लिए सौगात — जिला चिकित्सालय चम्पावत में “गुबारा क्लीनिक” का शुभारम्भ

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस (रजत जयंती वर्ष) के शुभ अवसर पर आज जिला चिकित्सालय चम्पावत में टाइप-1 / बाल मधुमेह रोगियों के उपचार, देखभाल और नियमित फॉलोअप हेतु विशेष “गुबारा क्लीनिक” (GUBARA Clinic) का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रेमा पांडे, विधायक प्रतिनिधि श्री प्रकाश तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत पांडे ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) फिर भालू का हमला दो महिला घायल।।

“गुबारा क्लीनिक” का उद्देश्य

“ग्लूकोज उपचार एवं बाल आरोग्य रक्षा अभियान” (Glucose Upchaar Evam Bal Aarogya Raksha Abhiyan – GUBARA) के अंतर्गत आरंभ किए गए इस क्लीनिक का उद्देश्य जन्मजात एवं बचपन से मधुमेह (टाइप-1) से ग्रसित बच्चों और युवाओं को नियमित इंसुलिन मॉनिटरिंग, परामर्श और दवा उपलब्धता सुनिश्चित कराना है।

इसके साथ ही, गैर-संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु राष्ट्रीय कार्यक्रम (NP-NCD) के तहत टाइप-1 मधुमेह रोगियों को नि:शुल्क जांच सुविधा एवं मधुमेह मॉनिटरिंग किट उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) उत्तराखंड रजत जयंती वर्ष सीएम धामी ने की कई घोषणाएं ।।

शुभारंभ अवसर पर तीन टाइप-1 मधुमेह से पीड़ित बच्चों को प्रतीकात्मक रूप से इंसुलिन किट एवं मॉनिटरिंग सेट प्रदान किए गए। यह पहल सुनिश्चित करेगी कि छोटे मरीजों को निरंतर आवश्यक उपचार उपलब्ध रहे और उनका स्वास्थ्य प्रबंधन बाधित न हो।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश चौहान ने इस अवसर पर जनपदवासियों से अपील की कि वे जिले की सभी चिकित्सा इकाइयों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में उपलब्ध मधुमेह जांच सुविधा का लाभ लें।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) प्रधानमंत्री ने किया ₹8260.72 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास ।

उन्होंने कहा “टाइप-1 / बाल मधुमेह से ग्रसित प्रत्येक रोगी का जिला चिकित्सालय में पंजीकरण अनिवार्य है, ताकि उन्हें समय पर किट और दवाइयाँ उपलब्ध कराई जा सकें।”

कार्यक्रम में डॉ. प्रदीप बिष्ट (रेडियोलॉजिस्ट), डॉ. जितेन्द्र जोशी (बाल रोग विशेषज्ञ, एसडीएच टनकपुर), जिला सलाहकार ममता मिश्रा, प्रवीण भट्ट, नर्सिंग अधिकारी बबीता, सीएचओ, एएनएम, आशा कार्यकर्ताएँ एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top