उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तरकाशी) अब फिर चर्चा में सिलक्यारा टनल.

सिलक्यारा टनल से 65 मजदूरों की अचानक छंटनी, गुस्साए श्रमिकों ने किया धरना, ब्लॉक प्रमुख ने दिया समर्थन

संवाददाता ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह

ब्रह्मखाल/उत्तरकाशी। सिलक्यारा टनल में कार्यरत 65 स्थानीय मजदूरों को कंपनी प्रबंधन द्वारा अचानक नौकरी से हटाए जाने पर शनिवार को श्रमिकों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मजदूरों का कहना है कि कंपनी ने उनसे उनकी रोज़ी-रोटी छीन ली है, जबकि सुरंग का कार्य अभी लगभग एक वर्ष तक शेष है। बावजूद इसके, उन्हें समय से पहले ही हटा दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से अल्मोड़ा के मां नंदा देवी मेला- का किया शुभारंभ

धरना स्थल पर पहुंचे संबंधित अधिकारी एवं तहसीलदार ने कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और कंपनी प्रबंधन से वार्ता का आश्वासन दिया। प्रबंधन ने सोमवार तक का समय मांगा है।

इस मौके पर डुंडा ब्लॉक प्रमुख राजदीप परमार भी धरना स्थल पहुंचे और मजदूरों का साथ दिया। उन्होंने कहा कि इन मेहनतकश मजदूरों ने टनल निर्माण में वर्षों तक दिन-रात मेहनत की है। कंपनी का यह कदम अन्यायपूर्ण है और मैं मजदूर भाइयों के साथ खड़ा हूं। यदि सोमवार तक इन्हें पुनः बहाल नहीं किया गया तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। मजदूरों का हक और सम्मान सुरक्षित रहना ही हमारी पहली प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड में अगले 24 घंटे भारी भूस्खलन की संभावना, 5 दिन भारी बारिश की MID चेतावनी ।।

धरना स्थल पर मौजूद श्रमिकों ने चेतावनी दी कि यदि कंपनी ने समय पर निर्णय नहीं लिया तो यह आंदोलन लंबा चलेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन को मजदूरों की आजीविका सुरक्षित करने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक मौसम कि कहर. यहां नोडल अधिकारी नियुक्त, युद्धस्तर पर राहत बचाव ।।

इस बीच कंपनी प्रबंधन का कहना है कि टनल निर्माण कार्य के विभिन्न चरणों में कर्मचारियों की संख्या कार्य की आवश्यकता के अनुसार घटती-बढ़ती रहती है। वर्तमान समय में कुछ तकनीकी कारणों एवं कार्य की सीमित उपलब्धता के चलते श्रमिकों को अस्थायी रूप से हटाया गया है। कंपनी स्थानीय श्रमिकों के हितों के प्रति संवेदनशील है और सोमवार तक सभी पक्षों से वार्ता कर समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad
To Top