उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)बाघ ने किया वनकर्मी पर हमला. अस्पताल में भर्ती।।

रामनगर-: कॉर्बेट के जंगल में पेट्रोलिंग कर रहे श्रमिक पर बाघ ने किया हमला,, तीन राउंड फायर कर भागा बाघ,,घायल चिकित्सालय में भर्ती,, रामनगर कार्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज के कानिया बीट में गुरुवार की सुबह सीटीआर के दैनिक कर्मचारी की टीम गश्त कर रही थी। तभी घात लगाए बाघ ने टीम पर हमला बोलते हुए श्रमिक गणेश पवार को दबोच लिया। टीम ने तीन राउंड हवाई फायर कर बाघ के चंगुल से श्रमिक गणेश को छुड़ाया और रामनगर चिकित्सालय लाए। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। हमले की सूचना मिलते ही सीटीआर के डायरेक्टर साकेत बडोला और डिप्टी डायरेक्टर राहुल मिश्रा चिकित्सालय पहुंचे। डायरेक्टर साकेत बडोला ने बताया कि घायल के सर पर बाघ ने हमला किया है। जिसका उपचार चल रहा है। बाघ को चिन्हित किया जा रहा है । जल्द ट्रेंकुलाइज कर बाघ को पकड़ लिया जाएगा। जबकि विभाग की टीम मौके पर लगातार गश्त भी कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों से उक्त वन क्षेत्र में नहीं जाने की अपील की है।

To Top
-->