उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी)पत्रकार पर हमला. दो गिरफ्तार, अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर ।।

पत्रकार पर जानलेवा हमला — मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो आरोपी गिरफ्तार, अवैध निर्माण पर चला बुलडोज़र

हल्द्वानी, मंगलवार को ऊंचापुल क्षेत्र में अवैध निर्माण की कवरेज के दौरान पत्रकार दीपक अधिकारी पर हुए हमले ने पूरे हल्द्वानी शहर को हिला दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रशासन हरकत में आया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी ने कहां है कि पीड़ित पत्रकार की ओर से तहरीर मिली है जिसके आधार पर मामला दर्ज कर घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है।
वहीं, प्राधिकरण और नगर निगम की संयुक्त टीम ने सुबह तड़के अवैध निर्माण पर बुलडोज़र चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सीएम धामी का कड़ा एक्शन.वन विभाग के आरोपित अधिकारियों के विरूद्ध पुनः जांच एवं अभियोजन का किया अनुमोदन ।।

मंगलवार देर शाम न्यूज़ चैनल के पत्रकार दीपक अधिकारी ऊंचापुल नाले के ऊपर चल रहे अवैध निर्माण की कवरेज कर रहे थे। इसी दौरान निर्माण से जुड़े दो बदमाशों ने उन पर हथियारों से हमला कर दिया। हमलावरों की दरिंदगी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पत्रकार को बुरी तरह पीटने के बाद लगभग 20 फीट गहरे नाले में फेंक दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले 16 वर्षीय युवक ने की सीएम धामी से मुलाकात ।

स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल पत्रकार को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है। घटना के बाद से क्षेत्र में आक्रोश और सनसनी का माहौल है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल और कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद सुबह पहुंची प्राधिकरण और प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सरकारी भूमि पर बनेअवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) इस दिन से चालू होगा तीन चीनी मिलों में गन्ना पेराई सत्र।।

पत्रकार पर हुए इस हमले को लेकर पत्रकार संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने कड़ी निंदा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पत्रकार पर हमला करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ अवैध निर्माण पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top