Uttarakhand city news रेलवे से बड़ी खबर आ रही है अब रेल प्रशासन ने जीएसटी कम होने के बाद बड़ा निर्णय लिया है।
” रेल नीर” एवं आईआरसीटीसी व रेलवे द्वारा चयनित अन्य ब्रांड की पानी बोतल मूल्य में संशोधन करते हुए दिनांक 22.09.2025 से खुदरा मूल्य को कम किया गया है।
रेल प्रशासन द्वारा अपने यात्रियों का सुविधा का ध्यान रखते हुए पैकेज्ड पेयजल बोतल ‘रेल नीर’ का अधिकतम खुदरा मूल्य एक लीटर क्षमता की बोतल के लिए 15/- के स्थान पर 14/- तथा 500 मिलीलीटर क्षमता की बोतल के लिए 10/- के स्थान पर 9/- किया गया है ।
रेलवे परिसरों/ट्रेनों में बेचे जाने वाले अन्य ब्रांडों की आईआरसीटीसी/रेलवे द्वारा चयनित पैकेज्ड पेयजल बोतलों का अधिकतम खुदरा मूल्य भी एक लीटर की बोतल के लिए 15/- के स्थान पर 14/- रुपये तथा 500 मिलीलीटर क्षमता की बोतल के लिए 10/- के स्थान पर ₹9/- रुपये करते हुए मूल्य में संशोधन किया गया है । ये निर्देश 22.09.2025 से लागू होंगे।

