उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) एसटीएफ की फिर बड़ी कार्रवाई चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार ।।

♦️. नशे के सौदागरों पर उत्तराखंड STF की ANTF टीम की एक सप्ताह के भीतर दूसरी जबरदस्त कार्यवाही।।

♦️ एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ( ANTF) टीम द्वारा थाना रायपुर क्षेत्र में सप्लाई करने वाले मुख्य ड्रग तस्कर को थाना राजपुर क्षेत्र से 01 किलो 16 ग्राम चरस (कीमती करीब 01 लाख) के साथ किया गिरफ्तार।

♦️ इलैक्ट्रियन की आड़ में करता था चरस की सप्लाई।।

        *माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत सिंह भुल्लर* द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ANTF को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में आज दिनांक 04.12.2024 को उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना राजपुर क्षेत्र से आज 01 अन्र्तराज्यीय ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से करीब 1 किलो 16 ग्राम अवैध चरस की बरामदगी की गई है जिसे यह तस्कर मोरी उत्तरकाशी के रहने वाले प्रेम लाल  से खरीदकर देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर अपने पैडलरों को सप्लाई करने वाला था। पकड़ा गया *ड्रग तस्कर 1- जसवीर सिंह पुत्र तिलक सिंह पता- लोअर तुनवाला थाना रायपुर जनपद देहरादून* के विरूद्ध थाना राजपुर देहरादून पर एएनटीएफ टीम द्वारा अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया है। यह यह व्यक्ति पेशे से इलेक्ट्रीशियन है तथा इलेक्ट्रिशियन की आड़ में थाना रायपुर क्षेत्र में अपने एजेंटों को ड्रग की सप्लाई करता था, इस संबंध में एसटीएफ द्वारा और अन्य जानकारी  प्राप्त कर कार्यवाही की जा रही है।

    *एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत सिंह भुल्लर* द्वारा जानकारी देते हुए बताया है कि उनकी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ANTF टीम को विगत काफी समय से जानकारी मिल रही थी कि देहरादून क्षेत्र में काफी मात्रा में ड्रग की सप्लाई की जा रही है जिस पर मेन्यूवली काम करते हुए ड्रग डीलर को चिन्हित किया गया एवं उसकी निगरानी एवं गिरफ्तारी के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ANTF टीम द्वारा अपना जाल बिछाया गया जिसके फलस्वरूप दिनांक 04.12.2024 को दोपहर लगभग 12 बजे करीब कैनाल रोड़, इन्द्र बाब मार्ग देहरादून से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 16 ग्र्राम अवैध चरस की बरामदगी की गई है।
    अभियुक्त से पूछताछ में बताया है कि वह पकड़ी गई चरस को मोरी उत्तरकाशी के रहने वाले प्रेम लाल व उसकी पत्नी से कई बार ला चुके है । अभियुक्त द्वारा बतायी गई जानकारी के अनुसार स्थानीय पैडलरों के खिलाफ एएनटीएफ टीम द्वारा शीध्र ही कार्यवाही की जाएगी।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
1 जसवीर सिंह पुत्र तिलक सिंह पता- लोअर तुनवाला थाना रायपुर जनपद देहरादून

बरामदगी का विवरण – 1 किलो 016 ग्राम अवैध चरस

             *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत सिंह भुल्लर* द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।

एसटीएफ से संपर्क हेतु 0135-2656202, 9412029536*

एएनटीएफ/एसटीएफ टीम

1- उ0नि0 सत्येन्द्र सिंह
2- हे0का0 नरेन्द्र पुरी
3- हे0का0 मनमोहन
4- का0 रामचन्द्र सिंह
5- का0 दीपक नेगी
6- का0 आमिर

Ad
To Top