उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)किच्छा शुगर कंपनी की वार्षिक साधारण बैठक सम्पन्न ।।

किच्छा : किच्छा शुगर कंपनी की 53वीं वार्षिक साधारण बैठक सम्पन्न
किच्छा। किच्छा शुगर कंपनी लिमिटेड की 53वीं वार्षिक साधारण बैठक सोमवार को कंपनी के गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चौधरी सत्येन्द्र सिंह ने की। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2024–25 के वार्षिक लेखे प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित अंशधारकों द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक के पश्चात आयोजित कृषक गोष्ठी में किसानों ने अपनी समस्याएं एवं सुझाव रखे। अधिशासी निदेशक ए.पी. बाजपेयी ने किसानों की बातों को गंभीरता से सुना और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
वार्षिक साधारण बैठक में मिल के प्रभारी मुख्य अभियंता डी.सी. पाण्डे, प्रभारी मुख्य रसायनज्ञ आशीष कुमार त्रिवेदी, प्रभारी मुख्य लेखाकार संजय कुमार पाण्डेय, प्रभारी गन्ना प्रबंधक ऋषिपाल सिंह, कंपनी सचिव आस्था मोहन सहित किच्छा एवं हल्द्वानी गन्ना समिति के सचिव उपस्थित रहे।
इसके अलावा सम्मानित कृषकों में गणेश उपाध्याय, प्रताप सिंह, प्रशांत रघुवंशी, ऊषा सिंह, सुधीर कुमार शाही, वीरेश्वर सिंह, जगदीश सिंह, सुरेश पपनेजा, अली हुसैन, मोहम्मद यासीन, मोहम्मद ताहिर सहित अन्य कृषक भी बैठक में मौजूद रहे।

Ad Ad
To Top