Uttarakhand city news येलो अलर्ट के मद्देनजर प्रशासन हाई अलर्ट।
जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक सावधानियां बरतने के दिए गए निर्देश।
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के आधार पर जनपद उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ एवं बागेश्वर में यलो अलर्ट जारी होने की सूचना दी है।
बागेश्वर न्यूज़
आज, 07 अक्टूबर, 2025 की सुबह 9:00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार, इन जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा/बर्फवारी (3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में) होने की सम्भावना है, तथा शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, झोकेदार हवाएं चलने (40-50 कि०मी०/घण्टा), या वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की सम्भावना व्यक्त की गई है।
आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर, जिला प्रशासन ने सभी से अपील की है कि वे अलर्ट अवधि में अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। पर्वतीय क्षेत्रों के जनपदों में भारी वर्षा/बर्फवारी के दृष्टिगत ट्रेक रूटों पर ट्रेकिंग की अनुमति न दी जाए और असामान्य मौसम के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन की अनुमति भी न दी जाए। यात्रियों तथा वाहनों के लिए यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि वर्षा होने पर वे सुरक्षित स्थानों पर रुकें. साथ ही, विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में सावधानी बरती जाए। सभी सम्बन्धित अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट पर रहेंगे. सड़क मार्ग बाधित होने की दशा में राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, वैप्काश, ब्रिडकुल, बीआरओ आदि विभाग जेसीबी मशीन की तैनाती करते हुए मार्ग खुलवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त, लोगों के फँसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
किसी भी आपदा या दुर्घटना की स्थिति में, त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जाए। आमजन किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, बागेश्वर/आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बर 05963-220196, 220197, टॉल फ्री नं० 1077 (बीएसएनएल उपभोक्ताओं) तथा मोबाईल नम्बर 7536827373, 9634912152, 8859223535 पर तत्काल सूचित करें।

