उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट. इस जनपद में स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद।।

  • आदेश-

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान (ऑरिंज अलर्ट) एवं जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत कतिपय स्थलों पर हो रही निरन्तर वर्षा के दृष्टिगत् जिलाधिकारी महोदया /अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, जनपद टिहरी गढ़वाल से प्राप्त निर्देशों के क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोके जाने के उद्देश्य से दिनांक-13 सितम्बर, 2025 (शनिवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय/ निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) सेना में कार्य कर चुके अग्निवीरों को अब इस योजना में लेने की तैयारी ।।

अतः मौसम विभाग की चेतावनी (ऑरेंज अलर्ट) एवं जनपद में निरन्तर हो रही वर्षा को देखते हुए उपरोक्तानुसार जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत कक्षा 1 से 12 तक के समस्त शासकीय, अशासकीय/निजी विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्र दिनांक 13 सितम्बर, 2025 (शनिवार) को बन्द रहेंगे। आदेश का अनुपालन न करने वाले प्रधानाचार्य/प्रबन्धक की लापरवाही से यदि कोई घटना घटित होती है, तो आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओं के अधीन कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) इंस्टाग्राम पर दोस्ती,कर नाबालिक को ले हुआ फरार हुई गिरफ्तारी ।।

de

(बृजेश // 12/09/2025 जिला आपदा प्रबन्धन न्धन अधिकारी टिहरी गढ़वाल।

कार्यालय-जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल।

01370-234793, 233433, 8126200000, 7400000, 0150533332, 790334007, deoctehri@gmail.com) संख्या-4720/आपदा प्रबन्धन / DDMA/मानसून सत्र-2025/दिनांक-नई टिहरी, 12 सितम्बर, 2025

प्रतिलिपिः-निम्नलिखित को सादर सूचनार्थ प्रेषितः-

1-जिलाधिकारी महोदया, जनपद टिहरी गढ़वाल।

2-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद टिहरी गढ़वाल।

यह भी पढ़ें 👉  फोटोस्टेट व जलपान गृह से आजीविका मजबूत, 12 हज़ार कमा रहीं लक्ष्मी बिनवाल

2-मुख्य विकास अधिकारी महोदया, जनपद टिहरी गढ़वाल।

3-अपर जिलाधिकारी महोदय, टिहरी गढ़वाल।

निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषितः-

1-समस्त उपजिलाधिकारी, टिहरी गढ़वाल।

2- मुख्य शिक्षा अधिकारी, टिहरी गढ़वाल/जिला कार्यक्रम अधिकारी, टिहरी गढ़वाल को उक्त आदेश का जनपद क्षेत्रान्तर्गत कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करवाने हेतु।

3- जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढ़वाल को उक्त आदेश को व्यापक रूप से प्रसारित /प्रचारित करवाने हेतु।

जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी 12/09/2025 टिहरी गढ़वाल।

Ad
To Top