उत्तरकाशी

बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां रंगों से नहीं बर्फ से खेली बच्चों ने होली (देखें वीडियो)

Uttarakhand city news Dehradun उत्तराखंड में होली की धूम मची हुई है समूचे राज्य में 15 मार्च को होली का पर्व मनाया जा रहा है लेकिन इससे बड़ी खबर जनपद उत्तरकाशी से आ रही है यहां स्कूली बच्चों ने रंगों और फूलों के वजाय बर्फ के गोले बनाकर रंगों के पर्व होली का लुत्फ उठाया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) निजी स्कूलों में शामिल होगी हमारी विरासत एवं विभूतियाँ’ पुस्तक,एक दिन होगा बच्चों को स्कूल में अलग अनुभव ।।

बात हम जनपद उत्त्तरकाशी की कर रहे हैं जहां बीते रोज हुए हिमपात के बाद हर्षिल घाटी के सुख्खी में सरकारी प्राइमरी स्कूल में छोटे छोटे बच्चों ने एक दूसरे पर बर्फ के गोले फेंककर होली का त्यौहार मनाया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)फल और सब्जियों अब और रहेगी ताजा. आईआईटी रुड़की के वैज्ञानिकों ने किया बड़ा आविष्कार ।।

बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद पूरे हर्षिल घाटी में चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है। वहीं होली की छुट्टी से पहले सुख्खी के सरकारी प्राइमरी स्कूल में होली का आयोजन किया गया था जिसमे बच्चो ने बर्फ से होली खेली। इस दौरान बच्चे अपने पूरे ही रंगों में रंगे हुए दिखाई दिए तथा उन्होंने एक दूसरे के ऊपर बर्फबारी के दौरान गिरी बर्फ से गोले बनाकर होली की खुशियों को एक दूसरे के साथ सांझा किया।। उत्तरकाशी न्यूज़

To Top
-->