Uttarakhand city news उत्तराखंड में मानव वन्य जीव संघर्ष कम होने का नाम नहीं ले रहा है लगातार हो रहे वन्य जीव के साथ संघर्ष से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है तथा उन्होंने वन विभाग से आबादी क्षेत्र में वन्य जीव की रोकथाम की पुख्ता व्यवस्था करने की मांग की है घटना
उत्तरकाशी जनपदके टकनौर क्षेत्र की बताई जाती है जहां भालू नेएक महिला पर किया हमला गंभीर अवस्था में जिसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है शनिवार को भटवाड़ी ब्लॉक मुख्यालय के सालंग गाँव में घास काटकर लौट रही 48 वर्षीय महिला कैलाशी देवी, पत्नी पूर्व प्रधान बचेंद्र सिंह पर अचानक भालू ने हमला कर दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल महिला को ग्रामीणों ने तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी पहुँचाया, जहाँ प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल उत्तरकाशी रेफर किया गया। वर्तमान में वरिष्ठ सर्जन डॉ. के.पी. सिंह की देखरेख में उनका इलाज जारी है और फिलहाल वे खतरे से बाहर बताई जा रही हैं।
घटना की सूचना पर गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण जिला अस्पताल पहुँचे। उन्होंने डॉक्टरों से विस्तृत जानकारी लेकर घायल महिला की स्थिति का जायजा लिया और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। ग्रामीणों ने
वन क्षेत्राधिकारी टकनौर रेंज से भालू के आतंक से राहत दिलाने के लिए क्षेत्र में कैमरा ट्रेंप और पिंजरा लगाने की मांग की है ।




