जीआरपी हरिद्वार की बड़ी कार्रवाई: फरार पोक्सो अभियुक्त और मोबाइल चोर गिरफ्तार, भेजे गए जेल
हरिद्वार, 09 सितम्बर।
कप्तान तृप्ति भट्ट के कुशल नेतृत्व में जीआरपी हरिद्वार पुलिस को दो बड़ी सफलताएँ मिली हैं। पुलिस ने एक ओर लगभग एक महीने से फरार चल रहे पोक्सो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, वहीं दूसरी ओर रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी कर रहे चोर को यात्री द्वारा पकड़वाए जाने पर हिरासत में लेकर जेल भेजा गया।
पहला मामला: फरार पोक्सो अभियुक्त गिरफ्तार
माह जून 2025 में थाना जीआरपी हरिद्वार पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-51/25, धारा 137(2), 87, 64(2)(ड) BNS व 5(ठ)/6 पोक्सो अधिनियम से संबंधित अभियुक्त रावेन्द्र कुमार पुत्र श्रवण कुमार मिश्रा, निवासी- खनवारी, तहसील सुराथु, थाना मन्झनपुर, जनपद कौशाम्बी (उ.प्र.), उम्र 19 वर्ष पुलिस की गिरफ्तारी से बचते हुए लगातार फरार चल रहा था।
इंस्पेक्टर ममता गोला, सब-इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, कांस्टेबल जाहुल हसन और कांस्टेबल करुणेश की टीम ने 8 सितम्बर को उसे हरिद्वार से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।
दूसरा मामला: यात्री ने रंगे हाथ पकड़ा मोबाइल चोर
आज 09 सितम्बर को मेरठ निवासी अमरदीप रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर खड़ा था। इस दौरान उसने खुद का रियलमी मोबाइल चोरी करते हुए एक युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके पर यात्रियों ने उसकी धुनाई भी की और फिर थाने जीआरपी हरिद्वार को सौंप दिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोनू पुत्र पप्पू, निवासी बेताखेड़ी, इटाटरवा, थाना बाजपुर, जनपद उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) के रूप में हुई है। उसके कब्जे से चोरी किया गया एक रियलमी मोबाइल (मुकदमा वादी का) और एक सैमसंग मोबाइल बरामद हुआ।
जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या-86/25, धारा 303(2), 317(2) BNS पंजीकृत कर नियमानुसार जेल भेज दिया।

