उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) अल्मोड़ा क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग. इन वाहनो के लिए खुला।।

Uttarakhand city news Almora

अल्मोड़ा, जिलाधिकारी /अध्यक्ष जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-87 विस्तार नया (नया-109) के किमी0 56 क्वारब में लैण्ड स्लाइड प्रोटेक्शन का कार्य गतिमान है वर्तमान में हल्के वाहनों एवं यात्री बसों के संचालन के लिए उचित प्रतीत होता है, रात्रि के समय यातायात हेतु असुरक्षित है। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा-क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-87 विस्तार (नया-109) में हल्के वाहनों एवं यात्री बसों के संचालन की अनुमति इस प्रतिबन्धन के साथ दी जाती है कि यदि भविष्य में यह मोटर मार्ग यातायात हेतु असुरक्षित होता है तो यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से इस मार्ग में यातायात प्रतिबन्धित कर दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) विकास कार्य की गुणवत्ता पर गिरी गाज,DM ने ग्राम प्रधान को किया निलंबित

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top