उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(अल्मोड़ा) गोवा नाइट क्लब आग हादसा. जारी हुए हेल्प लाइन नंबर ।।

गोवा नाइट क्लब में आग की घटना: अल्मोड़ा प्रशासन ने जारी की महत्वपूर्ण सूचना, मदद के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर

अल्मोड़ा। उत्तरी गोवा के अरपोरा क्षेत्र स्थित Arpora Nightclub में देर रात आग लगने की गंभीर घटना सामने आई है। घटना के समय जनपद अल्मोड़ा के निवासी, उनके परिजन या परिचित गोवा क्षेत्र में मौजूद थे या वहां यात्रा कर रहे थे, तो वे इस हादसे से जुड़ी किसी भी जानकारी हेतु गोवा प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) डिजिटल उत्तराखंड की दिशा में बड़ा कदम, सीएम धामी ने क्रिएटर्स मीट में रखी नई दृष्टि ।।

गोवा प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर—

  • नॉर्थ गोवा जिला नियंत्रण कक्ष: 0832-2225383
  • गोवा पुलिस कंट्रोल रूम (नॉर्थ गोवा): 7875756000

क्षेत्रीय अधिकारी संपर्क—

  • बर्देज़-I अधिकारी: वर्षा एस. परब — 8308014526
  • बर्देज़-II अधिकारी: वसंत डाभोलकर — 7083234963
  • तिस्वाड़ी जिला प्राथमिक संपर्क: भिकु एल. गवस — 9421151048
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) विद्युत बिल वृद्धि, यूपीसीएल ने जारी किया बयान ।।

अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने कहा है कि गोवा में मौजूद जनपद के किसी व्यक्ति के प्रभावित होने की आशंका या जानकारी की आवश्यकता होने पर परिजन तुरंत इन नंबरों पर संपर्क कर घटना से संबंधित ताज़ा अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) विधायक सुमित हृदयेश ने चिकित्सालय में दी हाईटेक जनरेटर की सौगात।।

यह सूचना जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, अल्मोड़ा द्वारा जारी की गई है।

Ad Ad
To Top