उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (देहरादून) निकाय चुनाव को लेकर सभी तैयारी पुरी.इस दिन लग सकती है आचार संहिता।।

सीटों के आरक्षण जैसी जटिल समस्याओं से निपटने के बाद अब उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां और भी तेज हो गई हैं। इसी बीच निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो सकती है।

प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। शनिवार देर रात तक भी शहरी विकास निदेशालय ने सभी आपत्तियों का निपटारा किया गया। सूत्रों की मानें तो निदेशालय रविवार को शासन को अपनी रिपोर्ट भेज देगा। जिसके बाद सोमवार को अंतिम अधिसूचना जारी की जा सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) आज से वर्षा और बर्फबारी, ग्राउंड फ्रॉस्ट से बढ़ेगी मुसीबत. पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय ।।

उत्तराखंड में जल्द ही निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो सकती है। इसके साथ ही जल्द ही निकाय चुनाव का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया जाएगा। अधिसूचना के जारी होते ही सभी नगर निकायों में आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी। आचार संहिता लागू होते ही निर्वाचन में तैनात सभी अधिकारियों और कार्मिकों के दायित्व शुरू हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) गजब हाल. बिना पद के कर रहे थे नौकरी,डीएम ने मूल पद पर भेजा, देखे आदेश।।

प्रदेश में 15 जनवरी से पहले निकाय चुनाव कराने की तैयारी है। बता दें कि 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी इस बार उत्तराखंड को मिली है। पहली बार नेशनल गेम्स उत्तराखंड में होंगे और इनका आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होगा। जिस कारण सरकार इसमें व्यस्त रहेगी। जिस कारण सरकार निकाय चुनाव नेशनल गेम्स के पहले करवाने की कोशिश कर रही है

Ad
To Top