उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(खैरना)आपदा के बाद हुए कलमठ ठीक. मिली राहत ।।

Ad

गरमपानी,

खैरना बाजार में बने कलमठ पिछले लम्बे समय से बन्द पड़े थे।वाहनो के भार से कलमठ के ऊपर का सारा सीमेन्ट तथा मलवा कलमठ के अन्दर भरने से कलमठ पूरी तरह बन्द हो गया। जिस कारण आसपास के घरो तथा बाजार की गंदगी का सारा कचरा मुख्य बाजार के बाहर से हीजमा हो रहा था। जिसके चलते बाजार में दुकान संचालको तथा आम लोगो का बाजार में चलना दूभर हो रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद (उधमसिंह नगर) हल्द्वानी में तैनात सेना के जवान का शव नदी में मिला, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

शुक्रवार को एनएच ने कलमठ को साफ कराया जिसमे एनएच विभाग के ए ई जी के पाण्डेय ने बताया कि आज विभाग द्वारा लम्बे समय से बन्द पड़े कलमठ को पूर्ण रूप से खुलवाया गया। जिसमें अब जल्द ही टूट हुए भाग को भी ठीक करा दिया जाएगा।

To Top