नैनीताल
जनपद नैनीताल के मुखानी (हल्द्वानी) क्षेत्र में नगर के मध्य स्थित निर्माणाधीन सड़क पर कार्यदायी एजेंसी द्वारा आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों के बिना गढ्ढा खुला छोड़े जाने तथा उक्त मार्ग पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट द्वारा यातायात को जारी रखने के आदेश के मध्य उत्पन्न परिस्थितियों में दिनांक 5 जनवरी 2026 को एक दुर्घटना घटित हुई, जिसमें एक किशोर की मृत्यु हो गई।
घटना की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल ललित मोहन रयाल द्वारा अपर जिलाधिकारी प्रशासन,नैनीताल को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
उक्त आदेश के क्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नैनीताल विवेक राय ने आम जनता को सूचित करते हुए उनसे अपील की है कि, उक्त दुर्घटना के कारणों के संबंध में जानकारी रखने वाले सम्बद्ध, असम्बद्ध या अन्य व्यक्तियों से अपेक्षा है कि आगामी 07 दिवस के अन्दर अपना मौखिक /लिखित बयान/अभिकथन अथवा उक्त के संबंध में कोई साक्ष्य हों, तो किसी भी कार्य दिवस के दिन उनके कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।




