उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी) प्रत्याशी घोषित होने पर ललित जोशी ने गोल्ज्यू मंदिर में की पूजा. विधायक सुमित ने माला पहनाकर किया स्वागत।।

हल्द्वानी : कांग्रेस पार्टी ने हल्द्वानी नगर निगम चुनाव के लिए वरिष्ठ नेता ललित जोशी को प्रत्याशी घोषित कर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है। टिकट मिलने के बाद ललित जोशी ने सबसे पहले गोल्ज्यू देवता के मंदिर में आशीर्वाद लिया, जो उनकी सांस्कृतिक और धार्मिक जुड़ाव को दर्शाता है। इसके बाद उन्होंने हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश से मुलाकात की और उनके समर्थन के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक सुमित हृदयेश ने उनके ऊपर भरोसा कर बड़ा दिल दिखाया है।
विधायक सुमित हृदयेश ने इस अवसर पर कहा कि यह टिकट केवल ललित जोशी का नहीं, बल्कि पूरे कांग्रेस संगठन का है। उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी की एकजुटता और मजबूत रणनीति के साथ ललित जोशी हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में जीत दर्ज करेंगे अब जनता का आशीर्वाद उन पर बनेगा और वह हल्द्वानी के विकास को लेकर एक नई इवारात लिखेंगे इस दौरान सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से लादकर उनका भव्य स्वागत किया. सुमित हृदयेश के आवास से निकलने के बाद उन्होंने अपना जनसंपर्क अभियान प्रारंभ कर दिया है।

Ad
To Top
-->