Uttarakhand city news उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने रिक्त सीधी भर्ती के 287 पदों के लिए अधिसूचना जारी की है उत्तराखण्ड प्रान्तीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के अन्तर्गत साधारण ग्रेड चिकित्सा अधिकारी के रिक्त 287 पदों (बैकलॉग पदों सहित) पर सीधी भर्ती हेतु हेतु विज्ञप्ति
एतद्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या उ०चि० से०च०बो०/परी०/14/2025-26/784, दिनांक 13 नवम्बर 2025 के माध्यम से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में साधारण ग्रेड चिकित्सा अधिकारी के रिक्त 287 (बैकलॉग पदों सहित) पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित किया जा रहा है। रिक्तियों की सख्या घट-बढ़ सकती है। पदवार रिक्तियों का विवरण निम्नानुसार है:-

- उक्त तालिका में अनुसूचित जाति श्रेणी के अन्तर्गत 26 पद. अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अन्तर्गत 02 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अन्तर्गत 06 पद, आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग श्रेणी के अन्तर्गत 04 पद तथा अनारक्षित श्रेणी के अन्तर्गत 19 पद बैकलॉग के सम्मिलित है। बौतिज आरक्षण हेतु विस्तृत विज्ञापन में उल्लिखित विवरण का अवलोकन करें।
विज्ञापन की शर्तानुसार अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाईट www.ukmssb.org के माध्यम से दिनांक 20 नवम्बर, 2025 (बृहस्पतिवार) से ऑनलाईन आवेदन पत्र भर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन करने तथा आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि दिनांक 10 दिसम्बर 2025 (बुधवार) (सांय 05.00 बजे तक) तक है। विस्तृत विज्ञापन से सम्बन्धित्त विवरण बोर्ड की वेबसाइट www.ukmssh.org पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से पूर्व विज्ञापन में वर्णित समस्त निर्देशों का मली-भाँति अध्ययन कर ले।




