भवाली के नगारी गांव में पिता की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
नैनीताल। भवाली थाना क्षेत्र के नगारी गांव में पिता की हत्या करने वाले आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने खर्चे का हिसाब पूछने और बार-बार ताना देने से नाराज होकर अपने पिता की डंडे और लोहे के पट्टे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, 6 सितंबर 2025 को डायल 112 पर सूचना मिली कि नगारी गांव में एक युवक ने अपने पिता के साथ मारपीट की है। मौके पर पहुंची भवाली पुलिस को परिजनों ने बताया कि सचिन सदा शंकर (30 वर्ष) ने गुस्से में अपने पिता राजकुमार सदा शंकर (65 वर्ष) की हत्या कर दी।
पड़ोसियों और परिजनों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खून से सना बांस का डंडा और लोहे का पट्टा बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मृतक की भतीजी रीना सदा शंकर की तहरीर पर थाना भवाली में FIR संख्या-56, धारा 103 (1) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ में कबूली जुर्म
आरोपी सचिन ने बताया कि वर्ष 2016 में उसकी मां की मौत के बाद से वह पिता से नाराज रहता था। वह पिता की बेरोजगारी और बार-बार टोके जाने को लेकर भी चिड़चिड़ा हो गया था। घटना

