उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) काठगोदाम हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन कि आई बड़ी अपडेट. लाल कुआं से चलने वाली यह ट्रेन रहेगी निरस्त. यात्रीगण कृपया ध्यान दें।।

: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु लखनऊ मण्डल के टिनिच स्टेशन पर एन.सी.एम.एल. गतिशक्ति साइडिंग कनेक्टिविटी कार्य हेतु 21 से 24 जून,2024 तक प्री-नान इण्टरलाॅक एवं 25 तथा 26 जून,2024 को नान इण्टरलाॅक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन तथा नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा ।
निरस्तीकरण-

  • प्रयागराज संगम एवं बस्ती से 25 एवं 26 जून,2024 को चलने वाली 14231/14232 प्रयागराज संगम-बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
  • छपरा कचहरी से 24 जून,2024 को चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
  • गोमतीनगर से 25 जून,2024 को चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
  • नकहा जंगल एवं गोमतीनगर से 25 एवं 26 जून,2024 को चलने वाली 15081/15082 नकहा जंगल-गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
  • लखनऊ जं0 एवं पाटलीपुत्र से 26 जून,2024 को चलने वाली 12530/12529 लखनऊ जं0-पाटलिपुत्र-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 24 जून,2024 को चलने वाली 04058 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
  • मुजफ्फरपुर से 25 जून,2024 को चलने वाली 04057 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
  • दिल्ली से 25 जून,2024 को चलने वाली 04068 दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • दरभंगा से 24 जून,2024 को चलने वाली 04067 दरभंगा-दिल्ली विशेष गाड़ी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 25 जून,2024 को चलने वाली 04010 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
  • जोगबनी से 27 जून,2024 को चलने वाली 04009 जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
  • लालकुंआ से 24 जून,2024 को चलने वाली 05055 लालकुंआ-बरेली सिटी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
  • बरेली सिटी से 25 जून,2024 को चलने वाली 05056 बरेली सिटी-लालकुंआ विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
  • नई दिल्ली से 25 जून,2024 को चलने वाली 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
  • सीतामढ़ी से 24 जून,2024 को चलने वाली 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • नकहा जंगल से 24 एवं 25 जून,2024 को चलने वाली 05377 नकहा जंगल-नौतनवा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
  • नौतनवा से 26 जून,2024 को चलने वाली 05378 नौतनवा-नकहा जंगल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • भटनी एवं अयोध्या कैन्ट से 25 एवं 26 जून,2024 को चलने वाली 05425/05426 भटनी-अयोध्या कैण्ट-भटनी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
  • गोरखपुर एवं बहराइच से 25 एवं 26 जून,2024 को चलने वाली 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
  • नकहा जंगल एवं नौतनवा से 25 एवं 26 जून,2024 को चलने वाली 05471/05472 नकहा-नौतनवा-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
  • गोरखपुर एवं बढ़नी से 25 एवं 26 जून,2024 को चलने वाली 05033/05034 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
    मार्ग परिवर्तन-
  • छपरा से 24 जून,2024 को चलने वाली 05323 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी खलीलाबाद, बस्ती, बभनान एवं मनकापुर स्टेशनों पर नही रूकेगी ।
  • बरौनी से 25 एवं 26 जून,2024 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बस्ती स्टेशन पर नही रूकेगी ।
  • दरभंगा से 25 एवं 26 जून,2024 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बस्ती स्टेशन पर नही रूकेगी ।
  • नई दिल्ली से 25 एवं 26 जून,2024 को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बस्ती स्टेशन पर नही रूकेगी ।
  • गुवाहाटी से 24 जून,2024 को चलने वाली 05656 गुवाहाटी-जम्मू तवी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी ।
  • गुवाहाटी से 24 जून,2024 को चलने वाली 04679 गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बस्ती स्टेशन पर नही रूकेगी ।
  • छपरा से 25 जून,2024 को चलने वाली 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी खलीलाबाद, बस्ती, बभनान एवं मनकापुर स्टेशनों पर नही रूकेगी ।
  • गोरखपुर से 26 जून,2024 को चलने वाली 04309 गोरखपुर-देहरादून विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बस्ती स्टेशन पर नही रूकेगी ।
  • बड़ोदरा से 24 जून,2024 को चलने वाली 09111 बड़ोदरा-गोरखपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-गोमतीनगर के रास्ते गोमतीनगर स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट टर्मिनेशन के फलस्वरूप यह गाड़ी लखनऊ, बाराबंकी, गोण्डा, बस्ती एवं गोरखपुर स्टेशनों पर नही रूकेगी । इन स्टेशनों के स्थान पर यह गाड़ी ऐशबाग 18.15 बजे पहुंचकर 18.25 बजे छूटेगी तथा गोमतीनगर 19.10 बजे पहुंचेगी ।
  • गोरखपुर से 26 जून,2024 को चलने वाली 09112 गोरखपुर-बड़ोदरा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोमतीनगर-ऐशबाग- मानकनगर के रास्ते गोरखपुर के स्थान पर गोमतीनगर से चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट टर्मिनेशन के फलस्वरूप यह गाड़ी गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा,बाराबंकी, लखनऊ स्टेशनों पर नही रूकेगी । इन स्टेशनों के स्थान पर यह गाड़ी गोमतीनगर से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा ऐशबाग 10.15 बजे पहुंचकर 10.25 बजे छूटेगी।
    पुनर्निर्धारण-
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 20 जून,2024 को चलने वाली 05722 आनन्द विहार टर्मिनस-कटिहार विशेष गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनस से 75 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।
  • नई दिल्ली से 21 जून,2024 को चलने वाली 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी नई दिल्ली से 75 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 22 जून,2024 को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस आनन्द विहार टर्मिनस से 105 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।
  • एर्नाकुलम से 22 जून,2024 को चलने वाली 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस एक्सप्रेस एर्नाकुलम से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 24 जून,2024 को चलने वाली 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25 जून,2024 को चलने वाली 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
  • अमृतसर से 25 जून,2024 को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अमृतसर से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
  • काठगोदाम से 25 जून,2024 को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस काठगोदाम से 105 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
  • छपरा से 26 जून,2024 को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा जं0 एक्सप्रेस छपरा से 145 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 25 जून,2024 को चलने वाली 05324 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा विशेष गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनस से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
    नियंत्रण-
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 20 जून,2024 को चलने वाली 15530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
  • कोचुवेली से 19 जून,2024 को चलने वाली 12512 कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
  • अमृतसर से 21 एवं 22 जून,2024 को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 21 जून,2024 को चलने वाली 15326 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
  • काठगोदाम से 24 जून,2024 को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
To Top