उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) नैनीताल का युवक पैराग्लाइडिंग सहित झील में. गिरा. एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू।।

जनपद टिहरी, टिहरी झील में डूब रहे पैराग्लाइडर के लिए देवदूत बने SDRF जवान।

आज दिनाँक 10 अक्टूबर 2024 को पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण के दौरान एक पैराग्लाइडर असंतुलित होने के कारण कोटि कॉलोनी के पास टिहरी झील में गिर गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी)फिर आपदा.बह गई बोलेरो नाले में. एक लपता,दो को बचाया गया ।।

प्रशिक्षण के दृष्टिगत पूर्व से ही झील में तैनात SDRF रेस्क्यू टीम मुख्य आरक्षी राकेश रावत के नेतृत्व में तत्काल मोटर बोट की सहायता से रेस्क्यू हेतु रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) जन्मदिवस पर प्राकृतिक आपदा के मोर्चे पर जूझते रहे मुख्यमंत्री धामी ।।

पैरा ग्लाइडिंग प्रशिक्षण के दौरान पैराग्लाइडर को पैराशूट की सहायता से प्रतापनगर से कोटि कॉलोनी तक आना होता है। इसी दौरान उक्त पैराग्लाइडर का संतुलन बिगड़ने के कारण वह टिहरी झील में गिर गया।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा पर आपदा (देहरादून) अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र का सीएम धामी ने किया दौरा, इंस्टिट्यूट के बच्चे किए रेस्क्यू,राहत बचाव कार्य जारी।।

SDRF टीम द्वारा बिना देरी किये तत्काल मोटर बोट की सहायता से उक्त युवक ऋषि, उम्र 26, निवासी- नैनीताल तक पहुँच बनाकर उसे सकुशल रेस्क्यू कर बोट में चढ़ाकर झील से निकाला गया।

Ad
To Top