उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)सट्टा में भीषण अग्निकांड, दो मकान जलकर खाक, एक बुजुर्ग लापता ।

मोरी तहसील के ग्राम सट्टा में भीषण अग्निकांड, दो मकान जलकर खाक, एक बुजुर्ग लापता
उत्तरकाशी।
जनपद के मोरी तहसील अंतर्गत ग्राम सट्टा में रविवार सायं लगभग 6:30 बजे अचानक भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई। आग की चपेट में आकर दो आवासीय भवन पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए, जबकि दो अन्य भवन गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए।
अग्निकांड में मकानों के भीतर रखा राशन, बिस्तर, कपड़े, बर्तन सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया। घटना के बाद से श्री आशमू पुत्र श्री नंदालाल (उम्र लगभग 68 वर्ष), निवासी ग्राम सट्टा के लापता होने की सूचना है, जिसकी तलाश जारी है।
स्थानीय ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। सूचना मिलते ही राजस्व विभाग, फायर सर्विस, पुलिस, वन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंच गई।

Ad Ad
To Top