उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) किरोड़ा नाले का संयुक्त सर्वेक्षण हुआ शुरू, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत ।।

Ad

Uttarakhand city news Champawat

किरोड़ा नाले का संयुक्त सर्वेक्षण कार्य उपजिलाधिकारी टनकपुर की मौजूदगी में प्रारंभ

जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के निर्देशन में टनकपुर क्षेत्र स्थित किरोड़ा नाले में सुरक्षात्मक उपायों, चैनलाइजेशन (नहरबंदी) और आरबीएम (रेत, बजरी, पत्थर) के सुव्यवस्थित उठान की संभावनाओं को लेकर सोमवार से संयुक्त सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। यह सर्वेक्षण उपजिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी की उपस्थिति में संबंधित विभागों की टीम द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (रामनगर) सीएम धामी की सुरक्षा में चूक मामला. कॉर्बेट के चार कर्मचारियों पर गिरी गाज ।।

सर्वेक्षण का उद्देश्य नाले के किनारे बसे समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और संभावित प्राकृतिक आपदाओं के जोखिम को कम करना है।

संयुक्त टीम द्वारा किरोड़ा नाले के वर्तमान स्वरूप का गहन अध्ययन कर उन संवेदनशील बिंदुओं की पहचान करेगी जहाँ सुरक्षात्मक कार्यों की तत्काल आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) ऑरेंज अलर्ट के साथ इन जनपदों में बहुत भारी बरसात,रहे सावधान ।।

इस प्रक्रिया के अंतर्गत डिजिटल सर्वेक्षण भी किया जाएगा, जिसके माध्यम से नाले की सटीक मैपिंग कर खतरनाक क्षेत्रों को चिन्हित किया जाएगा। यह डिजिटल डाटा आगामी तकनीकी और संरचनात्मक उपायों के लिए आधार बनेगा।

सर्वेक्षण में नाले के प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए संभावित चैनलाइजेशन, तटीय कटाव को रोकने के लिए आवश्यक निर्माण कार्य, वैज्ञानिक व पर्यावरणीय दृष्टिकोण से आरबीएमउठान की संभावनाएँ, जलभराव जैसी समस्याओं से निपटना जैसे पहलु सम्मिलित होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के यह पद किए निरस्त।।

इस संयुक्त सर्वेक्षण कार्य में वन विभाग से डिप्टी रेंजर श्री संतोष भंडारी, सिंचाई विभाग से सहायक अभियंता श्री आर.के. यादव, अवर अभियंता श्री सतीश एवं श्री वसीम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

To Top