उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) रेनकोट पहनकर की कार चोरी, कमरे में कैद हुआ दोस्त ।।

Uttarakhand city news Haridwar

कार चोरी का हरिद्वार पुलिस ने किया खुलासा, दोस्त ही निकला चोर

बारीश के बीच रेनकोट पहन कार चोरी करता कैद हुआ था आरोपी

चिंता फिक्र किनारे रख नम्बर प्लेट बदल कार घुमा रहा था चोर

दिनांक 30.08.2025 को निरंजनी वाटिका कनखल निवासी हिमांशु गुप्ता द्वारा अपनी कार (इगनिश) को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बारिश के दौरान रैन कोर्ट पहनकर चोरी कर लेने के संबंध में दी गई शिकायत पर थाना कनखल पर मु0अ0स0 242/25 धारा 305(2) BNS पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सीएम धामी ने दी बड़ी सौगात, हफ्ते में तीन दिन चलेगी यह ट्रेन।।

मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास से सबूत जुटाने के साथ-साथ मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया तथा प्रकाश में आए आरोपी को दिनांक 23.09.2025 को दौराने चैकिंग चुराई गई कार के साथ जियापोता से दबोचा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी)जब दुकानदार ने गलती से गजक के डिब्बे में रखी ढाई लाख की रकम दे दी महिला को ।।

पकड़ा गया आरोपी मुकदमा वादी का ही दोस्त निकला जो चुराने के बाद नंबंर प्लेट बदल कार को तसल्ली से घुमा रहा था। फर्जी नम्बर प्लेट लगा कूट रचित कृत्य करने पर मुकदमें में धाराओं की बढोतरी कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार दुर्घटनाग्रस्त, सीएम धामी ने ली कुशलक्षेम की जानकारी — बड़ा हादसा टला ।।

विवरण आरोपित-
अंकुर सैनी उर्फ महेश पुत्र विजय सिंह निवासी मॉडर्न कालौनी ज्वालापुर हरिद्वार

बरामदगी-
चुराई गई कार व फर्जी नम्बर प्लेट

पुलिस टीम-
1- SHO रविन्द्र शाह
2- उ0नि0 मन्दीप सिंह
3- का0 दीपक चौधरी
4- का0 सतेन्द्र रावत
5- का0 उमेद सिंह
6- का0 प्रलव चौहान

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top