अधिवक्ताओं को बड़ी सौगात: जिला बार में बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी
चैंबर निर्माण के लिए सांसद ने दी ₹5 लाख की निधि।
नैनीताल। जिला बार संघ के अधिवक्ताओं को बढ़ी सौगात मिली है बार संघ कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक में अधिवक्ताओं के हित में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया मंगलवार को आयोजित आम सभा में अधिवक्ताओं की सुविधाओं को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए जिनमें डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना और चैंबर निर्माण प्रमुख रहे बार संघ के अध्यक्ष भगवत प्रसाद एवं सचिव दीपक रुवाली ने आम सभा को संबोधित करते हुए शीघ्र ही डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित किए जाने की बात कही जिसपर वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भी डिजिटल लाइब्रेरी के लिए सहयोग देने की बात कही वही नैनीताल-उधमसिंहनगर लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने अधिवक्ताओं के चैंबर निर्माण के लिए सांसद निधि से ₹5 लाख की राशि स्वीकृत की इस पर बार संघ एवं अधिवक्ताओं ने सांसद का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया
बैठक में बार संघ अध्यक्ष ने नैनीताल में नए न्यायालयों की स्थापना की मांग को दोहराया वही सचिव दीपक रुवाली ने डिजिटल लाइब्रेरी से अधिवक्ताओं को आधुनिक कानूनी जानकारी व शोध सुविधा की बात कही बैठक में उपाध्यक्ष शंकर चौहान राजेन्द्र कुमार पाठक हरिशंकर कंसल नीरज साह ओंकार गोस्वामी राजेश चंदोला गिरीश खोलिया प्रमोद बहुगुणा अखिलेश साह ज्योति प्रकाश सिंह बोरा सुशील कुमार शर्मा कैलाश जोशी जगदीश मौलखी हरीश पांडेय भरत भट्ट राकेश सुयाल प्रीति साह मंजू कोटलिया दीपक दत्त पांडेय गौरव कुमार उमेश कांडपाल शिवांशु जोशी शशांक कुमार गंगा सिंह बोरा भानु प्रताप मौनी राजेश त्रिपाठी अशोक मौलखी राम सिंह रौतेला रवि आर्या नीरज गोस्वामी मोहम्मद यूनुस भगवत जंतवाल जयंत नैनवाल संजय बिष्ट निर्मल कुमार नीरज प्रमोद कुमार रवि कनवाल गौरव भट्ट दीपक सिंह दानु प्रदीप कुमार मुकेश कुमार जीतू बंगारी गजेंद्र मेहरा सुंदर सिंह मेहरा तरुण चंद्रा सुभाष जोशी संतोष आगरी मोहम्मद दानिश जमील अहमद हिमांशु उपाध्याय गजेंद्र बर्गली मुकेश रंजन महोम्मद खुर्शीद अब्दुल समीर कैलाश गोस्वामी मुन्नी आर्या किरन आर्या जया आर्या कमला अधिकारी पूजा साह बाला विदुषी ज्योति पलड़िया शगुफ्ता सिमरन अंजलि आर्या प्रेमा आर्या बार क्लर्क आनंद आदि मौजूद रहे।




