एक साल पहले 4 अक्टूबर 2022 को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी के डोकरानी बामक ग्लेशियर में बर्फवारी/हिमस्खलन के करण घटित दुर्घटना में लापता दो प्रशिक्षणार्थी पर्वतारोही में से एक प्रशिक्षणार्थी का शव NIM द्वारा ठीक एक साल बाद 4 अक्टूबर को खोज निकाला जिसे आज विषम परिस्थितियों के साथ निम बेस कैंप डोकरानी बामक में लाया गया। मृतक प्रशिक्षणार्थी की पहचान विनय पवार, ऋषिकेश के रूप में हुई है।
सब मिलने के बाद रेस्क्यू टीम ने आज शव को सेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से हर्षिल लाया गया तथा हर्षिल से वाहन के द्वारा उत्तरकाशी लाया गया है ।
घटना के बाद पुलिस टीम ने शव का पंचनामा भरकर उक्त शव को भारतीय नौसेना के प्रतिनिधियों द्वारा अपने पास लेकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी तथा शव को पोस्टमार्टम आदि की कार्यवाही जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में की जा रही है । कार्रवाई पूर्ण होने पर शव को ताबूत आदि की व्यवस्था कर गृह जनपद ऋषिकेश भेजा जाएगा। उत्तरकाशी न्यूज़




