उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के यह पद किए निरस्त।।

Ad

Uttarakhand city news उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के विज्ञापन संख्याः 72/उ०अ० से०च०आ०/2025 दिनांक 02.06.2025 द्वारा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अन्तर्गत राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के राज्य / जिला अध्यक्ष तथा सदस्यों के कुल 24 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) हल्द्वानी की इस बेटी ने किया कमाल. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा मुकाम किया हासिल।।

उत्तराखण्ड शासन के पत्र संख्याः 226/25-XIX-2/37 खाद्य/ 2022 टी.सी. (ई-42941) दिनांक 02 जुलाई, 2025 में दिए गए निर्देश के अनुपालन में उक्त विज्ञापन के बिन्दु संख्या-2 (A) में अंकित पदनाम-अध्यक्ष, राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग (पदकोड-UFC/SC/01/72/2025) के रिक्त 01 पद, बिन्दु संख्या-2 (B) में अंकित पदनाम-न्यायिक सदस्य, राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग (पदकोड-UFC/SMJ/02/72/2025) के रिक्त 02 पदों तथा बिन्दु संख्या-2 (D) में अंकित पदनाम-अध्यक्ष, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग (पदकोड-UFC/DC/04/72/2025) के रिक्त 01 पद अर्थात कुल रिक्त 04 पदों को विज्ञापन संख्याः 72/उ०अ० से०च०आ०/2025 दिनांक 02.06.2025 से निरस्त किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) नंबर प्लेट पर जाट. रील के चक्कर में बुरा फंसा।।

उपरोक्त के अतिरिक्त विज्ञापन संख्याः 72/उ०अ० से०च०आ०/2025 दिनांक 02.06.2025 के शेष प्राविधान यथावत् रहेंगे।

To Top