
Uttarakhand city news उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के विज्ञापन संख्याः 72/उ०अ० से०च०आ०/2025 दिनांक 02.06.2025 द्वारा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अन्तर्गत राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के राज्य / जिला अध्यक्ष तथा सदस्यों के कुल 24 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है।

उत्तराखण्ड शासन के पत्र संख्याः 226/25-XIX-2/37 खाद्य/ 2022 टी.सी. (ई-42941) दिनांक 02 जुलाई, 2025 में दिए गए निर्देश के अनुपालन में उक्त विज्ञापन के बिन्दु संख्या-2 (A) में अंकित पदनाम-अध्यक्ष, राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग (पदकोड-UFC/SC/01/72/2025) के रिक्त 01 पद, बिन्दु संख्या-2 (B) में अंकित पदनाम-न्यायिक सदस्य, राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग (पदकोड-UFC/SMJ/02/72/2025) के रिक्त 02 पदों तथा बिन्दु संख्या-2 (D) में अंकित पदनाम-अध्यक्ष, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग (पदकोड-UFC/DC/04/72/2025) के रिक्त 01 पद अर्थात कुल रिक्त 04 पदों को विज्ञापन संख्याः 72/उ०अ० से०च०आ०/2025 दिनांक 02.06.2025 से निरस्त किया जाता है।
उपरोक्त के अतिरिक्त विज्ञापन संख्याः 72/उ०अ० से०च०आ०/2025 दिनांक 02.06.2025 के शेष प्राविधान यथावत् रहेंगे।
