उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) दीपावली से पहले कुकिंग गैंस की कालाबाजारी गिरोह का भंडाफोड़,35 सिलेंडर जब्त।।

Uttarakhand city news उत्तराखंड पुलिस ने दीपावली से पहले कुकिंग गैस की कालाबाजारी करते हुए एक बड़े ग्रुप का भंडाफोड़ किया है

मंगलौर पुलिस व खाद्य आपूर्ति विभाग की संयुक्त कार्यवाही गैस रिफिलिंग गिरोह का भंडाफोड़, 35 सिलेंडर जब्त व गैस टैंकर सीज

अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश जारी

कस्बा मंगलौर क्षेत्र में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार खुफिया जानकारी संकलित की जा रही थी। इस संबंध में पुलिस व खाद्य आपूर्ति विभाग के बीच तालमेल स्थापित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय आज से बदलेगा मौसम ।।

आज दिनांक 26.09.2025 को कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा खाद्य पूर्ति विभाग के साथ संयुक्त छापेमारी की गई।

कार्यवाही के दौरान गैस टैंकर संख्या GJ12SX-1022 से एक छोटा हाथी वाहन UK14CA-6727 में रखे खाली सिलेंडरों में गैस भरते पाया गया। मौके से कुल 35 सिलेंडर (5 भरे हुए व 30 खाली), गैस टैंकर, छोटा हाथी वाहन तथा रिफिलिंग में प्रयुक्त उपकरण डिकटिंग पाइप, तीन प्लास्टिक पाइप एवं अन्य उपकरण बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी)यहां डीएम ने निकाय अधिकारियों को जारी किए बड़े निर्देश।।

इस संबंध में कोतवाली मंगलौर पर धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम तथा धारा 125, 287, 318(4) BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपियों की तलाश हेतु पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ब्रेकिंग)लालकुआं से राजकोट.मुंबई.कोलकाता. झांसी, प्रयागराज विशेष ट्रेन ।।

बरामद माल

  1. गैस टैंकर संख्या GJ12SX-1022
  2. छोटा हाथी वाहन संख्या UK14CA-6727
  3. 30 खाली सिलेंडर (19 किग्रा, भारत गैस)
  4. ⁠05 भरे सिलेंडर (19 किग्रा, भारत गैस)
  5. ⁠01 डिकटिंग पाइप
  6. ⁠03 प्लास्टिक पाइप
  7. ⁠अन्य रिफिलिंग उपकरण
Ad Ad Ad Ad Ad
To Top