आगामी कार्तिक पूर्णिमा मेले के दृष्टिगत हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही
हरीकीपैडी क्षेत्र में 25 भिक्षुकों के विरुद्द भिक्षुक अधिनियम में मुकदमे दर्ज
पकड़े गए सभी आरोपित के खिलाफ की गई विधिक कार्यवाही
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा दिए गए निर्देश पर आगामी कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दृष्टिगत कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस ने आज दिनाँक 03-11-25 को हरकी पैडी क्षेत्र में घाटो पर आने जाने वाले यात्रियो से जबरदस्ती भीख मांगते हुए यात्रियों को परेशान कर रहे 25 भिक्षुओं को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध भिक्षुक अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसा मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह
2- व0उ0नि0 नंदकिशोर गवाड़ी
3-उ0नि0 संजीत कण्डारी
4-उ0नि0 ऋषिकांत पटवाल
5- अपर उ.नि. राधा कृष्ण रतूड़ी
6- हे0का0 संजय पाल
7- कानि0 मान सिंह,
8- का0 भूपेन्द्र गिरी
09- का0 खूशी राम
10- का0 नितिन रावत
11- का0 रमेश




