बागेश्वर,
अल्मोड़ा मैग्नेटाइट के 227 कर्मचारियों को ₹48 लाख का बोनस भुगतान, जिला प्रशासन के प्रयासों से हुआ निस्तारण
अल्मोड़ा मैग्नेटाइट लिमिटेड के कर्मचारियों एवं प्रबंधन के बीच लंबे समय से लंबित प्रकरण का निस्तारण जिला प्रशासन की पहल से किया गया है। जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे के स्तर से की गई समीक्षा के बाद कंपनी प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों के बोनस का भुगतान कर दिया गया, जिससे श्रमिकों को राहत मिली है।
पिछले दिनों कर्मचारी लंबित वेतन एवं बोनस की मांग को लेकर अपनी बात रख रहे थे। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा कर्मचारी यूनियन एवं कंपनी प्रबंधन के साथ बैठक कर निष्पक्ष जांच हेतु समिति गठित की गई थी। जांच समिति की रिपोर्ट में वित्तीय वर्ष 2024–25 के लिए बोनस भुगतान लंबित पाया गया।
रिपोर्ट के आधार पर जारी निर्देशों के अनुपालन में कंपनी के प्रबंध निदेशक योगेश कुमार शर्मा ने अवगत कराया कि संस्थान के लगभग 227 कर्मचारियों के खातों में कुल ₹48 लाख की बोनस राशि हस्तांतरित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में लंबित बोनस का भुगतान कर दिया गया है तथा माननीय न्यायालय के निर्देशों के अनुसार कंपनी का संचालन सुचारू होने पर आगामी वेतन एवं वित्तीय वर्ष 2025–26 के बोनस का भुगतान देय होने पर समयबद्ध रूप से किया जाएगा




