नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय न नैनीताल के डीएसबी परिसर में हिन्दी – विभागाध्यक्ष प्रो. निर्मला ढैला बोरा के न मार्गदर्शन में शोधरत शोधार्थी एवं • असिस्टेंट प्रोफेसर अरविन्द कुमार को – उनके साहित्यिक योगदान के लिए डॉ. यादवेंद्र नाथ मेमोरियल ट्रस्ट तथा • होप आशा की एक किरण द्वारा संयुक्त रूप से शास्त्री नगर नयी दिल्ली में न आयोजित इंद्रप्रस्थ प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर उनकी शोध द मार्गदर्शक और हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. निर्मला ढैला बोरा नें प्रसन्नता व्यक्त
करते हुए कहा कि शोधार्थी अरविन्द कुमार हमारे विभाग के कर्मठ और सक्रिय शोधार्थी हैं यह उनकी कर्मठता ही है कि शोधकार्य और अध्यापन से अतिरिक्त समय निकाल कर निरंतर साहित्य रचना के क्षेत्र सक्रिय हैं तथा अनेक साहित्यिक संस्थानों में संयोजक व सह संयोजक तथा सदस्य के रूप में सक्रिय हैं उन्होंने कई संगोष्ठीयों में संयोजक तथा सह संयोजक तथा सचिव के रूप में संगोष्ठीयों का आयोजन किया है उनकी यह उपलब्धि विभाग तथा विश्वविद्यालय के लिए हर्ष का विषय है।
