उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)दीजिए बधाई इस बेटी को नीट परीक्षा की क्वालीफाई ।।

Uttarakhand city news
बड़ी ख़बर

ओखलकाण्डा की बेटी दीक्षा नेगी ने रचा इतिहास, NEET क्वालीफाई कर पाया MBBS में प्रवेश

हल्द्वानी। सीमांत विकासखंड ओखलकाण्डा के छोटे से गाँव पतलोट की मेधावी छात्रा दीक्षा नेगी ने अपनी कड़ी मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प से एक नई मिसाल कायम की है।
दीक्षा ने NEET-2024 परीक्षा पास कर राजकीय मेडिकल कॉलेज, हरिद्वार में MBBS में प्रवेश पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार दुर्घटनाग्रस्त, सीएम धामी ने ली कुशलक्षेम की जानकारी — बड़ा हादसा टला ।।

शैक्षिक उपलब्धियाँ

वर्ष 2023 की CBSE बोर्ड परीक्षा में 90% अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान

परिषदीय परीक्षा में भी शानदार अंक

अब मेडिकल क्षेत्र में कदम रखकर ओखलकाण्डा का नाम रोशन

विद्यालय और शिक्षकों का योगदान
दीक्षा ने पीएम श्री अटल उत्कृष्ट शहीद बहादुर सिंह मटियाली राजकीय इंटर कॉलेज, पतलोट से शिक्षा प्राप्त की।
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय विशेष रूप से प्रधानाचार्य आशुतोष साह, शिक्षक शेर सिंह विष्ट और शिक्षिका बुशरा फिरदौस को दिया।
परिवार बना रोल मॉडल
दीक्षा के बड़े भाई भारत बिष्ट भी उत्तराखंड बोर्ड टॉपर रह चुके हैं और JEE पास कर इंजीनियरिंग की राह पर अग्रसर हैं। अब यह परिवार पूरे क्षेत्र में शिक्षा का प्रेरणास्रोत बन गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)सुबह तड़के चेकिंग के दौरान थार चालक ने तीन पुलिस कर्मियों को मारी टक्कर, हायर सेंटर रेफर।।

ग्राम प्रधान आशा मटियाली, लीला त्रिपाठी और समाजसेवी आन सिंह मटियाली सहित कई गणमान्य लोगों ने दीक्षा को शुभकामनाएँ दीं।
प्रधानाचार्य आशुतोष साह ने कहा— “दीक्षा की उपलब्धि केवल विद्यालय ही नहीं, बल्कि पूरे विकासखंड ओखलकाण्डा के लिए गर्व का क्षण है।”

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सहायक समीक्षा अधिकारी को सीएम ने सौंपे नियुक्ति पत्र ।।

दीक्षा की यह सफलता हर उस छात्र-छात्रा के लिए प्रेरणा है, जो बड़े सपने देखने की हिम्मत रखते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top