Uttarakhand city news dehradun. देहरादून, 25 सितम्बर। कार्य में लापरवाही बरतने पर अब एक और अधिकारी पर गाज गिरी है स्नातक स्तरीय परीक्षा में हरिद्वार के आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज केंद्र पर प्रश्नपत्र की फोटो बाहर भेजे जाने के मामले में लापरवाही बरतना ग्राम्य विकास विभाग के परियोजना निदेशक को भारी पड़ा तथा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
शासन ने देर रात आया एक निर्देश के बाद परियोजना निदेशक के.एन. तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। शासन ने आदेश जारी कर तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए अग्रिम आदेशों तक आयुक्त, ग्राम्य विकास कार्यालय पौड़ी से संबद्ध किया है तथा उनके ऊपर विभागीय जांच भी बैठा दी गई है।

